आज से खुल गए बिहार के सभी शैक्षणिक संस्थान…….

कोरोना नामक नई बीमारी ने भारतीय सहित पूरी दुनिया के नाक में दम कर रखा है। चीन में उत्पन यह बीमारी धीरे धीरे पूरे विश्व में फैल गई। जिसके बाद के खौफनाक मंजर को पूरी दुनिया ने देखा भी और झेला भी।

कोरोना के मामलो में कमी आने से अब समस्त विश्व के लोग सुकून की सांस लेने लगे है। बिहार की बात करे या भारत के अन्य जिलों की लंबे समय से बंद पड़े शैक्षणिक संस्थानों की रौनक धीरे धीरे अब लौटने लगी है।

रविवार के दिन बिहार सरकार ने राज्य में कोरोना का समीक्षा किया जिसके बाद उन्होंने राज्य के सभी 8वीं से ऊपर की कक्षाओं को खोलने का निर्णय लिया। राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय में यह सपस्ट किया गया की 8 वीं कक्षा 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ वही उच्च कक्षाएं शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ चल पाएंगे।

लंबे अर्शे से विद्या के आलय में पसरे सन्नाटे अब विद्यार्थियों के चहल पहल से मिटने वाले है। बिहार में आज से शैक्षिण संस्थान खुल गए हैं। परंतु अभी भी लोगो को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है। क्योंकि कोरोना से बचाव सावधानी ही है।