मोदी सरकार का बड़ा फैसला- मेडिकल कोउसेस में OBC को 27%, EWS को 10% आरक्षण

मेडिकल की पढ़ाई के इच्छुक छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है. इसमें अन्य पिछड़ी जातियों (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए रिजर्वेशन कोटे का ऐलान हुआ है. अब अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल/डेंटल कोर्स (MBBS / MD / MS / Diploma / BDS / MDS) के लिए OBC को 27 फीसदी और EWS कोटे वाले को 10 फीसदी का रिजर्वेशन मिलेगा. यह स्कीम 2021-22 के सत्र से शुरू होगी.