बिहार लोक सेवा आयोग की 68वीं प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा ,25 नवंबर से शुरू होगा आनलाइन आवेदन…..

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 68वीं प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए योग्य अभ्यर्थी 25 नवंबर से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर निर्धारित की गई है। आवेदन में किसी प्रकार की गड़बड़ी में सुधार के लिए 30 दिसंबर तक का अवसर दिया गया है।

कई नियमों में किया गया बदलाव

68वीं संयुक्त परीक्षा के लिए सामान्य प्रशासन विभाग से अब तक 281 पदों के लिए अधियाचना प्राप्त हुई है। प्रारंभिक परीक्षा के होने तक आने वाली सभी वैकेंसी को इसमें शामिल किया जाएगा। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी www.bpsc.bih.nic.in पर ले सकते हैं। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आयोग की ओर से 68वीं परीक्षा को लेकर कई प्राविधान बदले गए है। इसको लेकर अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर पढ़ सकते है।

पहली बार निगेटिव मार्किंग की व्‍यवस्‍था

परीक्षा में पहली बार निगेटिव मार्किंग के प्राविधान किए गए है। निगेटिव मार्किंग किस प्रकार से होगी इसके लिए अभ्यर्थियों से फीडबैक लिया जाना है। फीडबैक के आधार पर आयोग इसमें से अधिक वोटिंग वाले नियम को लागू करेगा। इसके लिए आयोग अधिसूचना जारी कर अभ्यर्थियों को भी जानकारी देगा।

इन पदों पर होनी है नियुक्ति

  1. पुलिस विभाग के अधीन पुलिस उपाधीक्षक : 08
  2. जिला समादेष्टा : 01
  3. बिहार अग्निशमन सेवा के तहत जिला अग्निशमन पदाधिकारी : 19
  4. राज्य के जेलों के लिए काराधीक्षक : 02
  5. राज्य कर सहायक आयुक्त : 07
  6. निर्वाचन विभाग के अधीन अवर निर्वाचन पदाधिकारी : 08
  7. अवर निबंधक-संयुक्त अवर निबंधक : 20
  8. श्रम संसाधन विभाग के अधीन श्रम अधीक्षक : 01
  9. श्रम संसाधन विभाग में नियोजन-जिला नियोजन पदाधिकारी : 03
  10. प्रोबेशन पदाधिकारी : 01
  11. सहायक निबंधक सहयोग समितियां : 04
  12. दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय में सहायक निदेशक : 05
  13. ईख पदाधिकारी : 02
  14. शिक्षा विभाग में बिहार शिक्षा सेवा : 04
  15. श्रम संसाधन विभाग में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी : 35
  16. परिवहन विभाग में अपर जिला परिवहन पदाधिकारी : 01
  17. ग्रामीण विकास विभाग में ग्रामीण विकास पदाधिकारी : 07
  18. पंचायती राज विभाग में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी : 40
  19. भूमि एवं राजस्व विभाग में राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष : 39
  20. आपूर्ति निरीक्षक : 14
  21. कल्याण विभाग के अधीन प्रखंड एससी एवं एसटी कल्याण पदाधिकारी : 60