बिहार चुनाव : पहले चरण के प्रचार-प्रसार का आज अंतिम दिन, 28 तारीख को 71 सीटों पर वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख अब दरवाजे पर दस्तक देने लगी है। 28 अक्टूबर को पहले चरण के मतदान होंगे। इस चरण में 71 सीटों पर वोटिंग होगी। लेकिन महत्वपूर्ण ये कि पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार-प्रसार का आज अंतिम दिन है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों की आज बड़ी-बड़ी रैलियां प्रस्तावित है।

चुनावी कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 26 अक्टूबर को तीन जनसभाएं करेंगे। मुख्यमंत्री के निश्चय संवाद कार्यक्रम में उनके साथ जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा भी होंगे। उस दिन मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुजफ्फरपुर और वैशाली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में निश्चय संवाद करेंगे। इस दौरान कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग सहित तमाम गाइडलाइन के पालन करने की अपील की गई है।जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने इसकी जानकारी दी।

उनकी पहली सभा मुजफ्फरपुर के चन्दनपट्टी उच्च विद्यालय का मैदान, सकरा में होगी। दूसरी सभा महुआ विधानसभा क्षेत्र के गाॅंधी मैदान, महुआ, प्रखण्ड-महुआ में और तीसरी मीटिंग महनार के उच्च विद्यालय का मैदान, जन्दाहा, प्रखण्ड-जन्दाहा में होगी।