स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार के कुल 26 पुलिसकर्मियों को वीरता पुरस्कार से किया गया सम्मानित…..

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार के कुल 26 पुलिसकर्मियों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.इसके लिए गृह विभाग ने नामो का ऐलान कर दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के एडीजी नैय्यर हसनैन खान और इंस्पेक्टर श्रीमती सुदेश यादव को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है जबकि सात पुलिसकर्मी का चयन पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड के लिए किया गया है.इनमें एसआई विकास कुमार,बैजनाथ कुमार,संतोष कुमार सिंह के साथ ही जूनियर कमांडो अंजान कुमार,बीमलेश कुमार राजेश कुमार और इन्द्रदेव कुमार है.

वहीं 17 पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस मेडल देने की घोषणा की गई है.इन 17 पुलिसकर्मिओं की सूची इस प्रकार है..

1- मो. शुजाउद्दीन, पुलिस इंस्पेक्टर मुजफ्फरपुर बिहार

2- सुदर्शन राय, एएसआई स्पेशल विजिलेंस यूनिट बिहार

3- आदित्या कुमार अवस्थी , AS हुमन रिसोर्स डेवलेपमेंट एंड ट्रेनिंग डिवीजन PHQ बिहार

4- राम दयाल प्रसाद विद्यार्थी, AS हुमन रिसोर्स डेवलेपमेंट एंड ट्रेनिंग डिवीजन PHQ बिहार

5- काशीनाथ महतो, हवलदार BSAP 14 बिहार

6- दिलीप कुमार, एएसआई CID पटना बिहार

7- मधुसुदन पासवान, एएसआई टेक्निकल सेल मुजफ्फरपुर बिहार

8- घनश्याम सिंह, एएसआई ATS पटना बिहार

9- रोशन लाल महतो हवलदार ATS पटना बिहार

10- मीथिलेश कुमार सिंह कांस्टेबल SCRB पटना बिहार

11- उदय कुमार झा, ड्राइवर हवलदार PHQ बिहार

12- जगदीश प्रसाद, ड्राइवर हवलदार PHQ बिहार

13- विजय प्रसाद गुप्ता, ड्राइवर हवलदार ATS पटना बिहार

14- दीपक पोद्दार, कांस्टेबल पुलिस लाइन बिहार

15- ब्यास प्रसाद, कांस्टेबल रोहतास जिला पुलिस बिहार

16- बसंत कुमार, कांस्टेबल रोहतास जिला पुलिस बिहार

17- भृगुनाथ सिंह, कांस्टेबल DIG ऑफिस बेतिया बिहार