बिहार में शौचालय के लिए 40 लाख लोगों ने किया दोबारा आवेदन, मंत्री बोले सरकार करे करवाई

बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विधानसभा को बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (एलएसबीए) योजना के तहत राज्य के ग्रामीण इलाकों के करीब 40 लाख लोगों ने शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये दोबारा पाने के लिए फर्जी दावा किया।

बिहार सरकार को पता चला है कि लगभग 40 लाख लोगों ने दो बार सरकारी योजना के तहत शौचालय के निर्माण के लिए 12,000 रुपये दोबारा पाने के लिए फर्जी दावा किया। यह जानकारी राज्य विधानसभा में बुधवार को दी गई।

बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विधानसभा को बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (एलएसबीए) योजना के तहत राज्य के ग्रामीण इलाकों के करीब 40 लाख लोगों ने शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये दोबारा पाने के लिए फर्जी दावा किया। प्रश्नकाल के दौरान पूरक के जवाब में मंत्री ने कहा, ‘‘यह मामला तब सामने आया जब अधिकारी एलएसबीए योजना के तहत शौचालय निर्माण के लिए 12,000 रुपये के वितरण के दस्तावेजों की जांच कर रहे थे।”

साथ ही मंत्री जी ने कहा फर्जी तरीके से दोबारा शौचालय के लिए आवेदन करने वाले लोगों के खिलाफ सरकार जल्द करवाई करने के लिए सोच रही है।