यदि मां COVID से ग्रस्त है तो क्या अपने शिशु को स्तनपान करा सकती है ? जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ

कोविड संकट के दौर में लोग काफी आतंकित हैं। खासकर इन चीजों को लेकर कि क्या करें तो सुरक्षित रहेंगे और किनसे खतरा है। ऐसे में एक महत्वपूर्ण सवाल ये कि क्या कोई कोविड संक्रमित मां अपने शिशु को स्तन पान करा सकती है ?
इस पर क्या कहती है  यूनिसेफ बिहार की  पोषण अधिकारी डॉ. शिवानी डार,

  • माँ के दूध में सबसे ज़्यादा इम्यूनिटी (रोगों से लड़ने की ताक़त) होती है, जो आज के समय में और भी ज़्यादा ज़रूरी है ।
  • जन्म से 6 माह तक , शिशु को कृ बेटी हो या बेटा, केवल और केवल, माँ के दूध पिलाने के लिए परिवारों को प्रेरित करिए, सहयोग करिए
  • 1-7 अगस्त विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक लोगों को यह जानकारी देकर बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ दिमाग़ी विकास भावनात्मक सुरक्षा को सुदढ़ करने में अपना योगदान दीजिए ।