सुप्रीम कोर्ट में UPSC ने कहा- सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा स्थगित करना असंभव, अब 30 सितंबर को सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में यूपीएससी की पीटी परीक्षा को स्थगित करने वाली मांग पर सुनवाई बुधवार तक लिए टल गई है. यूपीएससी की पीटी परीक्षा 4 अक्टूबर को होनी है. कोरोना काल में इसे टालने के लिए अर्जी लगाई गई थी. अब अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी.

मामले में अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी

यूपीएससी की तरफ से वकील नरेश कौशिकनेकहा कि परीक्षा की तारीख को और नहीं टाला जा‌ सकता. वकील नरेश कौशिक ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि परीक्षा टालने से पूरी प्रक्रिया प्रभावित होगी. अब कोर्ट ने वकील कौशिक से हलफनामा दाखिल करने को कहा है. संघ लोक सेवा आयोग  ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि सिविल सेवा प्रारंभिक 2020 को स्थगित करना असंभव है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी।

29 सितंबर तक हलफनामा दाखिल करें

न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने यूपीएससी से कहा कि वह इस तथ्य को हलफनामे में रखे और 29 सितंबर तक हलफनामा दाखिल करें। गौरतलब है कि सिविल सेवा प्रारंभिक 4 अक्टूबर को प्रस्तावित है।