सारण चुनावी हिंसा के बाद राबड़ी देवी के दूसरे बॉडीगार्ड पर गिरी गाज, विभाग ने किया सस्पेंड

वैशाली जिला बल मे तैनात एक सिपाही को वैशाली एसपी हर किशोर राय ने निलंबित कर दिया है। मामला सारण में चुनावी हिंसा का है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की सुरक्षा में तैनात सिपाही आफताब आलम (नंबर 108) को सारण जिला में होने का विडियो वायरल हुआ था। वैशाली एसपी ने उस वीडियो में उस सिपाही के चिन्हित होने पर कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। 20 मई को सारण लोकसभा चुनाव हो रहा था। इसी दौरान राबड़ी देवी के अंगरक्षक के रूप में तैनात रहे सिपाही को लालू प्रसाद यादव के बेटी के साथ एक मतदान केंद्र पर देखा गया। सारण में चुनावी हिंसा की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने जांच पड़ताल के दौरान राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची थी। 45 मिनट तक वहां टीम ने उस वीडियो से सभी बॉडीगार्ड और सिपाहियों के चेहरे से मिलान किया गया। जांच के बाद आज आफताब आलम (नंबर 108) को निलंबित किया गया है। इससे गुरूवार को जीतेन्द्र कुमार पर कार्रवाई हुई थी जिसके तहत उन्हें सस्पेंड किया गया था। दो दिनों में दो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है।

वैशाली एसपी हर किशोर राय ने बताया कि वैशाली जिला बल के सिपाही आफताब आलम (108) को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के अंगरक्षक के रूप में पटना में प्रतिनियुक्त किया गया था। उनका व्हाट्सएप के माध्यम से एक फोटो/वीडियो सारण जिला में होने का वायरल हो रहा है। उस वीडियो और फोटो की जांच की गई जो सही पाया गया। उक्त सिपाही का बिना आदेश के सारण जिला में उपस्थित रहना उनके कर्तव्य के प्रति लापरवाही, आदेश का उल्लंघन एवं अयोग्य पुलिसकर्मी होने का परिचायक है। उक्त आरोप में सिपाही आफताब आलम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।