अररिया-सिवान-मोतिहारी के बाद अब किशनगंज में ढह गया ब्रिज, पुल निर्माण की गुणवत्ता पर उठा सवाल

बिहार में आए दिन पुल के गिरने का मामला सामने आ रहा है। 10 दिनों के भीतर बिहार में 4 पुल गिरने से लोग भी हैरान है। 3 जिले में पुल के गिरने की घटना सामने आ चुकी है। जिसमें अररिया, सिवान और पूर्वी चंपारण में पुल गिरने की घटना सामने आई थी। अब चौथे पुल के गिरने की घटना बिहार के किशनगंज से सामने आ रही है। किशनगंज में 70 मीटर लंबे पुल का पिलर अचानक ढह गया। जिसे लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहां के लोग नये ब्रिज की मांग कर रहे हैं। इस पुल को भ्रष्टाचार की भेट चढ़ने की बात कर रहे हैं। किशनगंज में पुल का पिलर गिरने की पुष्टि डीएम ने भी कर दी है।

बता दें कि 18 जून को अररिया के सिकटी में बकरा नदी पर 12 करोड़ का एक पुल गिरने का मामला सामने आया था। जिसके 4 दिन बाद 22 जून को सिवान में दरौंदा और महाराजगंज ब्लॉक को जोड़ने वाली नहर पर बना पुल गिर गया था। वही पुल गिरने की तीसरी घटना पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में 23 जून को सामने आया। मोतिहारी के घोड़ासहन ब्लॉक में निर्माणाधीन पुल गिर गया था

अभी पुल निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ ही रहा था कि फिर पुल गिरने की चौथी घटना सामने आ गयी। इस बार बिहार के किशनगंज में 70 मीटर लंबे पुल का पिलर अचानक ढह गया। दस दिनों के भीतर पुल गिरने की यह चौथी घटना है जो किशनगंज में हुई है। जहां कनकई और महानंद नदी को जोड़ने वाली सहायक नदी पर बना पुल अचानक ढह जाने से इलाके में हड़कंप मच गया

Leave a Reply