इंदौर से गिरफ्तार किया गया, व्यापम घोटाले का मास्टर माइंड, उसके पास से बरामद किए गए जिंदा कारतूस।

मध्य प्रदेश में हुए व्यापम घोटाले के मुख्य आरोपी डॉ जगदीश सिंह सागर को इंदौर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी जगदीश सिंह कि गिरफ्तारी के समय उसके पास से जिंदा कारतूस बरामद की गई है।

मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अपने बैग में जिंदा कारतूस छिपाकर ले जा रहा था। इंदौर से ग्वालियर जाने वाले फ्लाइट में चैकिंग के दौरान आरोपित डॉ जगदीश के बैग में जिंदा कारतूस मिले।

व्यापम घटोले के मास्टर माइंड डॉ जगदीश सिंह सागर को गिरफ्तार करने के बाद एयरपोर्ट पर पदस्थ सुरक्षाकर्मियों ने उसे एरोड्रम थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

व्यापम घोटाले के मास्टर माइंड डॉक्टर जगदीश सिंह सागर ने पीएमटी में फर्जीवाड़ा कर 100 से ज्यादा विद्यार्थियों को गलत तरीके से मेडिकल कॉलेजों में दाखिला दिलाया था। जांच में खुलासा होते ही इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने 2013 में डॉ जगदीश को गरिफ्तार किया था ।