पटना के मिठाई दुकानदार में चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया ‘चूहा’, पुलिस ने भेजा जेल

चोरी के सकडो मामलों के बारे में आपने सुना होगा। लेकिन पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के मरचा-मरची रोड में एक ऐसा मामला सामने आया है कि पुलिस से लोग सवाल पर सवाल पूछते रहे। बतादें कि पटना में चोरी करते हुए रंगे हाथ ‘चूहा’ पकड़ा गया। हालांकि यह वो चूहा नहीं है जो आप समझ रहे। दरअसल, पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के मरचा-मरची रोड स्थित मिठाई दुकान में काम करने वाले  लक्ष्मण कुमार उर्फ चूहा को तीन हजार रुपये के साथ पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया। फिलहाल पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित चोर को जेल भेज दिया। वहीं पकडे गए आरोपित का नाम चूहा होने से पुलिस से लोग सवाल पर सवाल पूछते रहे।

बंद दुकान को साफ-सफाई करने के लिए खोला गया था

महादेव स्थान मरचा-मरची रोड के मिठाई दुकानदार श्याम नारायण ने बताया कि शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे लॉकडाउन के कारण बंद दुकान को साफ-सफाई करने के लिए खोला। दुकानदार ने दुकान खोलते ही पाया कि अन्दर सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है। जब दुकानदार ने गल्ला चेक किया तो उसने पाया कि गल्ले में पड़े तीन हजार रुपये गायब हैं। अचानक छत पर किसी के चलने की आवाज महसूस हुई, जिसके बाद उसने पाया कि वहां रेलिंग के पास एक लड़का छिपा है। हल्ला करते दुकानदार ने छिपे लड़के को पकड़ा और उसकी जेब को चेक किया तो गल्ले से गायब चोरी के तीन हजार रुपये बरामद हो गए। पकड़ाए युवक ने बताया कि वह मालसलामी थाना क्षेत्र के भट्ठी पर रहने वाला लक्ष्मण कुमार उर्फ ‘चूहा’ है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस आरोपित चोर को गिरफ्तार कर थाना लाई। पूछताछ के बाद उसे शनिवार को पुलिस ने जेल भेज दिया।