
Warning: Undefined variable $defaults in /home/shiftindia/public_html/wp-content/plugins/wp-telegram-sharing/includes/plugin.php on line 241
बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में इन दिनों बड़े पैमाने पर देह व्यापार का धंधा खुलेआम चल रहा है। हाल के दिनों में ही पुलिस ने कई जगहो पर दबिश देकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया था इसके बावजूद भी इसे चलाने वाले कारोबारी धड़ल्ले से देह व्यापार का कारोबार संचालित करते नजर आ रहे हैं। मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक बार फिर से कपड़ा गोडाउन की आड़ में चल रहे शराब और शबाब के रैकेट का खुलासा किया है। घटना ब्रह्मपुरा थाना इलाके के संगम चौक पमरिया टोला की है।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने जब संजय गुप्ता के मकान में छापेमारी की तो अंदर का दृश्य देखकर हैरान रह गई। पुलिस ने मकान से तीनकोठिया इलाके की दो लड़की और औराई इलाके के चार ग्राहक युवकों को मौके से दबोच लिया। इसमें से दो लड़की और दो लड़का आपत्तिजनक हालत में थे। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से शराब और आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। पकड़े गए चारों युवक की पहचान औराई इलाके के राजवीर कुमार, राहुल कुमार, रोहित कुमार, और अमरनाथ कुमार के रूप में हुई है।

पूछताछ में लड़की ने बताया की वो दोनों सगी बहनें है और राखी बांधने तीनकोठिया से ब्रह्मपुरा आई थीं। इतने घने मोहल्ले में देह व्यापार की सूचना पर स्थानीय लोग उग्र हो गए और हंगामा करना शुरू कर दिया।।हंगामा बढ़ता देख ब्रह्मपुरा पुलिस की तीन गाड़ी बुलाई गई। कड़ी मशक्कत के बाद चारों युवक और दोनों युवती को पुलिस ने थाने ले गई। स्थानीय लोगों ने बताया की संजय गुप्ता के इस मकान में प्रतिदिन बदल-बदल कर युवक और युवती आते थे। कई बार तो कार से लड़की को बुलाया जाता था फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
You must be logged in to post a comment.