झारखंड साइबर क्राइम, एसबीआइ कर्मचारी बन किया फोन ओटीपी लेकर उड़ाये 54 हजार रुपये…..

साइबर अपराधी ट्रेंड बदल कर लोगों के बैंक खाते से उड़ा रहे रुपये। सोनारी के खूंटाडीह निवासी अभिषेक कुमार के खाते से साइबर अपराधियों ने एक लाख रुपये की निकासी कर ली। अभिषेक कुमार ने साइबर थाना बिष्टुपुर में गुरुवार को लिखित केस दर्ज कराया है। अपराधियों ने पार्सल भेजने के नाम पर ठगी की। जानकारी के अनुसार अभिषेक ने 11 नवंबर को गूगल से ब्लूडार्ट कूरियर कंपनी का हेल्प लाइन नंबर निकाला था।

नंबर निकालने के बाद उसने उस नंबर पर काॅल कर अपने बुक किये गये पार्सल के बारे में जानकारी ली। थोड़ी देर के बाद फोन पर मौजूद व्यक्ति ने बताया कि पांच रुपये कम होने के कारण पार्सल को रोका गया है। जब अभिषेक ने उससे पार्सल डिलीवरी कराने के बारे में पूछा तो साइबर ठग ने उसे एक लिंक भेजा। लिंक क्लिक करने पर उसमें अमेजन का पासवर्ड डालने को कहा। उसके बाद जब उसने पासवर्ड अपलोड केिया तो फिर एक लिंक आया। उसके बाद उसने लिंक को उक्त साइबर अपराधी के मोबाइल नंबर पर भेज दिया। जिसके अगले दिन उसके बैंक खाते से एक लाख रुपये की निकासी हो गयी।