पति को हुआ जेल तो घर का खर्च चलाने के लिए महिला ने घर पर ही शुरू कर दिया ये गलत काम….देख कर हर कोई है हैरान।

बिहार के औरंगाबाद में पति के जेल जाने के बाद महिला को गंदा काम करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला घर से शराब का धंधा कर रही है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की। रेड में कमरे में छिपाकर रखी गई 88 बोतल देसी शराब बरामद की गई है। पूरी घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र की है। घर से शराब बरामद होने के बाद महिला पुलिस के सहयोग से महिला तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया तथा उसके विरुद्ध बिहार राज्य संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे रिमांड के लिए कोर्ट भेज दिया गया। विदित हो कि उक्त महिला लंबे समय से शराब कारोबार से जुड़ी है। पहले भी पुलिस ने उसके घर से शराब बरामद किया था। उसका पति मिथिलेश राम शराब बेचने के आरोप में पहले जेल जा चुका है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्करों एवं शराबियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस के हत्थे चढ़े दो शराब तस्कर

संवाद सूत्र, अंबा (औरंगाबाद)। अंबा थाना पुलिस ने रविवार की रात शराब के विरुद्ध छापेमारी कर बाइक पर ले जा रहे शराब की खेप के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार गए तस्कर पड़ोसी राज्य झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत हरिहरगंज थानाक्षेत्र के पिंटू कुमार एवं विशाल कुमार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने तस्कर के पास से पिट्ठू बैग बरामद किया है। पुलिस ने जब बाइक की तलाशी ली तो उसमें छिपाकर रखे गए झारखंड निर्मित 300 एमएल के 50 बोतल देसी शराब बरामद हुई। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक सवार तस्कर झारखंड की ओर से शराब की खेप लेकर एनएच 139 सड़क से औरंगाबाद जाने वाला है। सूचना के आधार पर एरका चेकपोस्ट के जांच के दौरान इन दोनों तस्करों को शराब के साथ अरेस्ट किया गया।