
बिहार की राजनीति में आए परिवर्तन के बाद बिहार में जहां एक ओर नए विधायकों से मिलकर मंत्रिमंडल का निर्माण हुआ वहीं पहले से प्रभाव में रहे मंत्रियों में से विपक्ष के मंत्रियों को अपनी कुर्सी तक छोड़ना पड़ा।
लोकतांत्रिक पदो से हटने के बाद मंत्रियों को सरकारी आवास खाली करना पड़ता है। इसी को लेकर आवास खाली करने के लिए विपक्ष के दो पूर्व डिप्टी सीएम के नाम सरकार का नोटिस आया है। पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद रेणु देवी को यह नोटिस दिया गया है जिसमे उन्हे घर खाली करने और विलंब के कारणों को बताने को कहा गया है।
खबर यह भी है कि पूर्व डिप्टी सीएम के साथ ही बिहार के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा को भी घर खाली करने का नोटिस मिला है। सरकार द्वारा जारी नोटिस के बाद आवास खाली नहीं करने पर जुर्माना का भी प्रावधान किया जाएगा।
सरकार के इस नोटिस के बाद बिहार की राजनीति में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला आरंभ हो चुका है। सरकार के इस नोटिस के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सरकार के इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए सरकार के इस नोटिस पर ही सवाल उठाया है।
You must be logged in to post a comment.