पटना में अब खुल जाएंगे स्कूल और कोचिंग, किंतु एक शर्त है…

पटना प्रमंडल के सभी जिलों के स्कूल और कोचिंग संस्थानों को खोलने के आदेश मिल गये हैं। कमिश्नर संजय अग्रवाल ने इस संबंध में निर्देश जारी किये हैं। निर्देश जारी करते हुए उन्होंने स्पष्टता दी है कि स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में स्टडी मेटेरियल तैयार करने और ऑनलाइन पढ़ाई कराने के लिए ही स्कूल और कोचिंग संस्थान खोल सकते हैं। पटना कमिश्नर ने स्कूल प्रबंधन को कहा है कि स्टडी मेटेरियल व्हाट्सएप, ईमेल, पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन छात्रों तक पहुचायें।

वहां भी होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

कमिश्नर ने कहा कि स्कूल और कोचिंग में टीचर्स सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करेंगे। स्कूलो और कोचिंग संस्थानों से कहा है कि छात्रों के लिए लगातार ऑनलाइन क्लास चलाते रहेंगे। हम आपको साफ तौर पर बता दें कि कि स्कूल और कोचिंग में किसी कीमत पर छात्रों को आने की अनुमति नहीं है। सभी छात्र घरों से ही ऑनलाइन क्लास कर सकेंगे। उनके पठन पाठन की सामग्री इंटननेट के माध्यम से कोचिंग संस्थानों औश्र विद्यालयों के द्वारा मुहैया करवायी जाएगी।