25 से शुरू होगी प्रीपीएचडी के साक्षात्कार की प्रक्रिया, छात्रों को तैयार करना होगा एक प्रोजेक्ट

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में प्री- पीएचडी की परीक्षा में कामयाबी हासिल करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 25 जून से शुरू होने जा रहा है। इस प्रक्रिया में उन सभी छात्र-छात्राओं को भी शामिल होना है। दरअसल, पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा में नेट, बेट, स्लेट, सीएसआईआर की परीक्षा पास करने वालों को प्रवेश परीक्षा से छूट देने की बात कही गयी थी। उन्होंने सीधे ऑनलाइन आवेदन किया हुआ है। इन अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा से छूट दी गई थी लेकिन उन्हें भी साक्षात्कार में उपस्थित होना होगा।

बताया गया है कि साक्षात्कार में सभी छात्र- छात्राओं को एक प्रोजेक्ट तैयार कर प्रस्तुत करना होगा। जानकारी के मुताबिक, जिस बिन्दु पर अभ्यर्थी शोध करना चाहते हैं, उससे संबंधित ही एक शोध-सार तैयार कर उसे प्रस्तुत करना होगा। इसी से संबंधित सवालों का जवाब साक्षात्कार बोर्ड को देना होगा। शोध-सार उसी बिन्दु पर बनाएं जो उनकी रूचि के अनुरूप एवं भविष्य में रोजगारोन्मुखी हों। इस संबंध में पाटलिपुत्र विवि के मीडिया प्रभारी प्रो. बीके मंगलम ने बताया कि विषयवार साक्षात्कार की तिथि एक सप्ताह में जारी होगी।