SSC CGL Answer Key 2021: जानें कब जारी होगी SSC CGL Tier-1 परीक्षा की ‘आंसर-की’, यहां से कर पाएंगे चेक

SSC CGL Tier- 1 Answer Key 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) देश भर में सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा आयोजित करता है। कर्मचारी चयन आयोग ने 13 से 24 अगस्त तक पूरे देश भर में एसएससी सीजीएल टियर -1 परीक्षा आयोजित की थी। आएसएससी द्वारा इस परीक्षा के लिए ‘आंसर की’ जल्द जारी कर दी जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वह इस परीक्षा की उत्तर कुंजी कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख पाएंगे।

महत्वपूर्ण तिथि –

सीजीएल 2021 टियर-1 परीक्षा : 13 अगस्त – 24 अगस्त, 2021

एसएससी सीजीएल आंसर-की जारी : जल्द घोषित होगी तिथि

सीजीएल टियर-1 परीक्षा की ‘आंसर की’ जारी होने के बाद कर्मचारी चयन आयोग इस उत्तर कुंजी के संबंध में उम्मीदवारों से आपत्तियां भी मांगेगा। अगर किसी भी उम्मीदवार को इस उत्तर कुंजी से कोई भी आपत्ति होगी तो वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर दिये गये लिेंक के माध्यम से दर्ज करा पाएंगे।

SSC CGL Answer Key 2021: ऐसे कर पाएंगे चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर आंसर-की टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
  • इसके बाद यहां पर ‘SSC CGL Tier- 1 Answer Key 20219’ लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद यहां पर मांगी गई जानकारी भरें।
  • अब ‘आंसर की’ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • इस ‘आंसर की’ को डाउनलोड कर लें या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

SSC CGL परीक्षा मई-जून में आयोजित होने वाली थी, लेकिन भारत में कोविड -19 महामारी की स्थिति के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। वहीं इसके बाद परीक्षा अगस्त के लिए आयोजित की गई थी। इस दौरान उम्मीदवारों को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निदे्रश दिए गए थे। परीक्षा और परिणाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।