बड़ी खबर : 11 सीटों पर NDA के साथ चुनाव लड़ेगी VIP, BJP ने अपने कोटे से दी है सीटें

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर एनडीए खेमे से आ रही है। महागठबंधन छोड़कर एनडीए का हिस्सा बने वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी बिहार चुनाव में 11 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। ये सीटें बीजेपी ने अपने कोटे से वीआईपी को दी है।

एनडीए में शामिल होने के बाद आज सहनी ने कहा कि  हमने 2014 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम किया था. 2015 में भी बिहार में एनडीए सरकार बनाने के लिए पूरी मुस्तैदी से लगे रहे.  बीजेपी में शामिल होने के बाद सहनी को बीजेपी ने 11 सीटें दी हैं. इससे साथ ही विधान परिषद की भी एक सीट सहनी की पार्टी वीआईपी को दी जाएगी।

सहनी ने इस दौरान तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा और हमला किया. सहनी ने कहा कि उनके मन में पहले से ही छल कपट था इसीलिए सीट बंटवारे के दिन मेरे पीठ में खंजर भोंकने का काम किया गया.