बिहार के सियासत में बदलाव आने के बाद अब दो नवंबर को विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा हैं। उपचुनाव में अपनी जीत को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। उपचुनाव में जो सबसे बड़ी बात सामने आयी, वो है पार्टी, पद और बंगाला गंवाने के बाद भी लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान बीजेपी के लिए गोपालगंज और मोकामा में चुनाव प्रचार करते दिखाई देंगे। उनके इस फैसले के बाद बिहार में इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि सब कुछ होने के बाद भी वो बीजेपी से अलग क्यों नहीं हो पा रहे हैं?
क्या कहते हैं चिराग पासवान…।
पत्रकारों से बात करते हुए रविवार को चिराग पासवान ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से लंबी बातचीत के बाद हमने गोपालगंज और मोकामा के उपचुनाव में प्रचार करने का फैसला किया है। जब पत्रकारों ने चिराग पासवान से पूछा कि क्या वह एनडीए का हिस्सा बनेंगे? जिसका जवाब देते हुए चिराग ने कहा कि फिलहाल इसपर अभी कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगा। मैंने फिलहाल उपचुनाव में दोनों सीटों पर चुनाव प्रचार करने का फैसला लिया है। चिराग पासवान के इस बयान के बाद यह तो साफ हो गया है कि उनके बीजेपी से रिश्ते पहले से ज्यादा मधुर हो गए हैं। दोनों की ये दोस्ती बिहार की राजनीति में एक नई पठकथा लिख रही है।
बीजेपी और लोजपा दोनो को है एक दूसरे की जरूरत…..
लेकिन बिहार में अब बदले राजनीतिक समीकरण में सूत्रों का कहना है कि चिराग पासवान के लिए जितनी जरूरत बीजेपी की है, उतनी ही जरूरत बीजेपी को चिराग पासवान की भी है। चिराग पासवान ने बीजेपी से साथ नहीं मिलने के बाद खुद को अपने पिता रामविलास पासवान का सियासी उत्तराधिकारी के तौर पर स्थापित किया है। बिहार में करीब 6 फीसदी पासवान मतदाता हैं जिन्हें एलजेपी का हार्ड कोर वोटर माना जाता है। इसी वोटरों को अपने साथ करने के लिए चिराग की पूछ बीजेपी में बढ़ गई है। तो इधर महागठबंधन की परेशानी बढ़ गई।
You must be logged in to post a comment.