
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनआरसी और एनपीआर को लेकर एक चिट्ठी जारी कर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। तेजस्वी के इस हमले से बिहार की सियासत उफन रही है।
मोकामा बीडीओ के लेटर पर ट्वीट
NRC-NPR पर पकड़ा गया श्री नीतीश कुमार जी का सफ़ेद झूठ।
बिहार में शुरू हो चुका है NRC-NPR का काम। अधिकारी की चिट्ठी ने खोला राज। अभी NPR का कार्य किसी भी प्रदेश में शुरू नहीं हुआ है लेकिन बिहार में NRC की प्रक्रिया नीतीश जी ने शुरू कर दी। अब आपको तय करना है असली संघी कौन है ? pic.twitter.com/DTMteUI7nU
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 31, 2020
तेजस्वी यादव ने मोकामा बीडीओ का एक लेटर ट्वीट कर लिखा है कि एनआरसी-एनपीआर पर पकड़ा गया श्री नीतीश कुमार जी का सफ़ेद झूठ। बिहार में शुरू हो चुका है एनआरसी-एनपीआर का काम। अधिकारी की चिट्ठी ने खोला राज। अभी एनआरसी का कार्य किसी भी प्रदेश में शुरू नहीं हुआ है लेकिन बिहार में एनआरसी की प्रक्रिया नीतीश जी ने शुरू कर दी। अब आपको तय करना है असली संघी कौन है ?
आपको बता दें कि इससे पहले रालोसपा चीफ उपेन्द्र कुशवाहा ने यह चिट्ठी ट्वीट कर नीतीश सरकार पर बड़ा हमला किया था।
You must be logged in to post a comment.