राजद नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह यादव ने बीजेपी को सेना से जोड़कर विवादास्पद बयान दिया…यादव के बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और सेना पर सोच-समझकर बोलने की नसीहत दी…

बिहार सरकार में मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा- ‘2024 में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा। मैं बीजेपी की चुनौती स्वीकार करता हूं।’ जब उनसे पूछा गया कि चुनाव में बीजेपी को लेकर कोई आशंका है क्या? इस पर उन्होंने कहा- ‘बीजेपी जब चुनाव आता है तो ज्यादा से ज्यादा आर्मी पर हमला करती है। इस बार तो लगता है कि किसी कंट्री पर हमला करेगी।’

बीजेपी ने कहा: अपराधियों और आतंकियों को संरक्षण देती है राजद…

वहीं, सुरेंद्र यादव के बयान पर सियासत गरमा गई है। बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा- ‘बीजेपी सेना पर हमला नहीं कराती है। भारतीय सेना तो आतंकियों को मारती है। हम लोग तो आतंकवादियों को संरक्षण देने वाली पार्टी नहीं हैं। ये सब राजद का काम है, जो अपराधियों और आतंकियों को संरक्षण देने का काम करती है। आपके जैसा चरित्रवान लोग इस तरह के बयान देते हैं। कम से कम सेना को तो बख्श दीजिए। राष्ट्र को तो आप लोग नहीं बख्श रहे हैं।’