पटना के सामुदायिक रसोई में आज 6060 निर्धन और निराश्रितों ने किया भोजन ग्रहण

निर्धन एवं निराश्रित लोगों को भोजन एवं आवासन की सुविधा प्रदान करते हुए शहरी क्षेत्र में 15 आपदा राहत केंद्र /सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गई है

तथा इसकी सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश जिलाधिकारी कुमार रवि ने अपर समाहर्ता आपदा को दिया है। गुरुवार को आपदा राहत केंद्रों पर कुल 305 व्यक्ति आवासित हुए एवं 6060 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया।

गुरुवार को पटना उच्च विद्यालय गर्दानीबाग में 98 व्यक्ति आवासित एवं 864 व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया कॉलेज ऑफ कॉमर्स में 39 आवासित एवं 470 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया मिलर स्कूल में 20 आवासित एवं 725 ने भोजन ग्रहण किया बालिका उच्च विद्यालय बांकीपुर में 14 आवासित एवं 980 ने भोजन ग्रहण किया । वितरण केंद्र राजकीय उच्च विद्यालय मंगल तालाब पटना सिटी मे 200व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया वितरण केंद्र राजकीय आर्य कन्या मध्य विद्यालय मंसूरगंज पटना सिटी में 200 व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया आईटीआई दीघा मैं 400 व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया महंत हनुमान शरण महाविद्यालय में 400 व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया। रेन बसेरा गायघाट मैं 70 व्यक्ति आवासीय 478 व्यक्ति भोजन ग्रहण किया है मैकडोनाल्ड चौक राजेंद्र नगर में 18 व्यक्ति आवासीय तथा 365 व्यक्ति भोजन ग्रहण किए हैं मलाही पकड़ी कंकड़बाग में 30 व्यक्ति आवासीय तथा 338 व्यक्ति भोजन ग्रहण किए एसके पुरी पार्क के पीछे सामुदायिक भवन में 19 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया कुनकुन सिंह लेन के समीप साइंस कॉलेज के पास 16 व्यक्ति आवासीय तथा 26 व्यक्ति भोजन ग्रहण किया है डीएवी स्कूल सगुना मोर में 395 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया। इस प्रकार कुल 305 व्यक्ति आवासित एवं 6060 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया।