पटना के प्रतिबंधित क्षेत्र में आवश्यक सामग्री की एवं डोर टू डोर डिलीवरी करवाएगा जिला प्रशासन, ऐसे कर सकते हैं ऑर्डर

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लॉक डाउन की स्थिति में कोरोना पाज़िटिव प्रतिबंधित क्षेत्र के लोगों को दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री का ऑनलाइन ऑर्डर एवं डोर टू डोर डिलीवरी सुनिश्चित कराने हेतु पटना जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण पहल की गई है। इसके लिए लोगों को जरूरी वस्तुओं की गुणवत्तापूर्ण उपलब्धता 24 घंटे के भीतर उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन रोड एक्सप्रेस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड एवं कोड बकेट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी की सेवा लोगों को प्रदान करेगा । कंपनी ने आपदा की इस घड़ी में जिला प्रशासन द्वारा प्रदत्त कार्य को चुनौती एवं अवसर में तब्दील कर कंटेनमेंट जोन के लोगों को सब्जी, दूध, फल एवं अन्य आवश्यक सामग्री समय उपलब्ध कराकर मानवता की सेवा की है। पटना के लोगों ने जिला प्रशासन के इस कार्य को जनहित में उपयोगी एवं महत्त्वपूर्ण बताया है तथा कंपनी के कार्य की सराहना की है।

वाट्सएप नंबर 8210762095 एवं 7870240241 अथवा अप्लीकेशन लिंक http://bit.ly/coronapatna पर संपर्क किया जा सकता है।