
बिहार कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े के साथ साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। पटना में एनएमसीएच में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गयी है। सिवान के निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग को पिछले दिनों कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए एनएमसीएच लाया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
बताया जाता है की मृतक बुजुर्ग कई गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे। इससे पहले आरा के भोजपुर में भी एक शख्स की कोरोना से मौत हो गयी थी।आरा में दो लोग अब तक कोरोना वायरस से मर चुके हैं।
राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3276 हो गयी है। वहीं अब तक 1209 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
You must be logged in to post a comment.