SK सिंघल ने बिहार DGP का पदभार किया ग्रहण, गुप्तेश्वर पांडेय के VRS लेने के बाद मिली है जिम्मेदारी

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के वीआरएस लेने के बाद सीनियर आईपीएस ऑफिसर संजीव कुमर सिंघल ने बिहार डीजीपी का पदभार ग्रहण कर लिया है। आपको बता दें कि गुप्तेश्वर पांडे के वीआरएस लेने के बाद संजीव कुमर सिंघल को डीजीपी की जिम्मेदारी दी गई है। बिहार सरकार द्वारा डीजीपी के प्रभार को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।

आपको बता दें कि 1988 बैच के सीनियर आईपीएस ऑफिसर एस.के सिंघल फिलहाल होमगार्ड के निदेशक के रूप में कार्यरत थे. उन्हें 1987 बैच के आईपीएस रहे गुप्तेश्वर पांडे के स्वैच्छिक सेवानिवृत्त के बाद डीजीपी का प्रभार सौंपा गया है