राज्य में ठनके को लेकर मौषम विभाग ने जारी कि चेतावनी…. गया और रोहतास में अगले 48 घंटो में हो सकती है भारी बारिश……..

अगले दो से तीन दिन के दरम्यान बिहार में पुरवैया हवा की रफ्तार 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। बंगाल की खाड़ी से लेकर पश्चिम बंगाल, ओड़िशा में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से यह मौसमी दशा बन रही है। फिलहाल, जुलाई-अगस्त में बिहार में हुई कम बरसात की पूर्ति सितंबर माह में धीरे-धीरे हो रही है। अकेले सितंबर में अभी तक 160 मीलीमीटर बारिश हुई थी। 20 सितंबर तक प्रदेश में 646 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है।