
बिहार में ठनके का कहर जारी रहने वाला है। जिसको लेकर मौषम विभाग ने राज्य में चेतावनी भी जारी कि है। दरअसल, बंगाल और ओड़िशा में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसमें प्रदेश की हवा में नमी की मात्रा कुछ बढ़ी हुई है। इसके साथ ही राज्य में अच्छी खासी गर्मी भी पड रही है। ऐसे में अगले तीन-चार दिन प्रदेश के विभिन्न इलाकों में मेघ गर्जन के साथ जबर्दस्त ठनके के आसार बने हुए हैं। ठनके को लेकर प्रदेश भर में अलर्ट है। आइएमडी पटना के मुताबिक, गया और रोहतास के साथ-साथ इसके निकटवर्ती क्षेत्र में अगले 48 घंटे के दौरान भारी बरसात की आशंका है।
मौसम पूर्वानुमान की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अभी अगले 10 दिनों तक लगातार सामान्य से मध्यम बारिश होती रहेगी। बिहार से मॉनसून लौटने की परिस्थिति नहीं बन रही है। हालांकि राजस्थान के कुछ हिस्सों से दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून के लौटने की शुरुआत हो गयी है। हालांकि मौसम विज्ञानियों का मत है कि बिहार से दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून की विदाई सितंबर के बाद ही होगी। सामान्य तौर पर पूरे विहार से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की विदाई 25 सितंबर तक हो जाती रही है।
You must be logged in to post a comment.