कर्नाटक सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने का लिया निर्णय, 31 मई के बाद राज्य में फिर से खोले जाएंगे सभी धार्मिक स्थल

कर्नाटक सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। कर्नाटक सरकार ने कहा कि वह 31 मई के बाद धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति प्रदान करेगी।

कोविड-19 संकट के कारण सभी धार्मिक स्थलों है बंद

सूबे के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा, ‘हम राज्य में 31 मई के बाद सभी मंदिरों, मस्जिदों और गिरजाघरों को खोलने जा रहे हैं।’ गौरतलब है कि देश में कोविड-19 संकट के मद्देनजर जारी लॉकडाउन के दौरान सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है।

24 घंटे में 6,387 नए मामले आए सामने

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 6,387 नए मामले सामने आए हैं और 170 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,51,767 हो गई है, जिनमें से 83,004 सक्रिय मामले हैं, 64,426 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है