
CII के एनुअल सीजन 2020 के तहत ‘Getting Growth Back ‘ पर प्रधानमंत्री थोड़ी देर में CIIसदस्यों को संबोधित करेंगे। इस संबोधन से CII ही नहीं देश को एक नई दिशा मिलेगी। प्रधानमंत्री का यह संबोधन वैसे समय में हो रहा है जब कोरोना संकट से देश लड़ रहा है, साथ ही लंबे लॉकडाउन के बाद देश अमलॉक होने की राह पर भी है। CII के सदस्य प्रधानमंत्री के इस संबोधन को CII के वेबसाईट पर मौजूद लीक पर जाकर देख सकते है।
You must be logged in to post a comment.