बिहार में गर्माया बुल्डोजर का मामला, तेजप्रताप के ट्वीट के जवाब में बोले भाजपा नेता, अवैध कब्जे वालो को बिहार में डरने की जरूरत।

बिहार में बुलडोजर पर सियासत गरमाती नजर आने लगी है।
भले ही दिल्ली में बुलडोजर चला हो पर बिहार के नेता भी अब इसमें कूद पड़े हैं। इसको लेकर बयानबाजीयों का सिलसिला तेज हो गया है। दिल्ली के जहांगीरपुरी में जिस तरीके से अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाया गया, विपक्ष उसका पुरजोर विरोध कर रहा है। पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने दिल की बात के बहाने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि बिहार जैसे गरीब राज्य में बीजेपी डबल इंजन की सरकार होते हुए भी विकास के काम को छोड़ नफरत और साम्प्रदायिक राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। इसके साथ ही तेजप्रताप यादव ने ट्विटर पर बुल्डोजर मामले को लेकर ट्वीट भी किया था। जिसके बाद बीजेपी के नेता तेजप्रताप पर हमलावर नजर आने लगे हैं। एक तरफ जहां नितिन नवीन ने तेजप्रताप को भाषा पे लगाम लगाने की नसीहत दी तो वहीं दूसरी तरफ भूराजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि बिहार में बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया गया है और हर उन दबंगों के खिलाफ बुलडोजर चलेगा, जिसने जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। उन्‍होंने कहा कि बिहार के तमाम जिलों में बुलडोजर चलाया जाएगा।