यूट्यूब पर भडक़ाऊ वीडियो पोस्ट करने के मामले में जेल भेजी गई सना उर्फ हीर खान का सहयोगी सैफ अंसारी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसे उसके कानपुर स्थित घर से पकड़ा। वह सना के बनाए हुए वीडियो को उसके यूट्यूब चैनल पर अपलोड करता था। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि उसका किसी संगठन से कोई कनेक् शन तो नहीं था।
खुल्दाबाद के नुरुल्ला रोड निवासी सना उर्फ हीर खान से पुलिस रिमांड के दौरान हुई पूछताछ में उसके कानपुर निवासी सहयोग सैफ अंसारी के बारे में पता चला था। जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी। मुखबिर की सूचना पर कानपुर के गोरा कब्रिस्तान कैंट थाना रेल बाजार निवासी सैफ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि वह कपड़ों की सिलाई का काम करता है।
पूछताछ में पता चला कि वह गुजरात के सूरत में रहकर दर्जी का काम करता था। इसी दौरान उसका सोशल मीडिया के जरिए सना उर्फ हीर खान से संपर्क हुआ। लॉकडाउन के दौरान काम बंद होने पर वह कानपुर आ गया और फिर हीर के बनाए वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड करने लगा।
हीर के लिए यूट्यूब चैनल भी उसी ने बनाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
You must be logged in to post a comment.