CDS परीक्षा (I) एवं NDA तथा NA परीक्षा (I), 2022 स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण आयोजन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता : डीएम व एसएसपी





राज्य में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति।

जिला दण्डाधिकारी, पटना डॉ0 चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा है कि स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में Combined Defence Services परीक्षा (I), 2022 एवं National Defence Academy & Naval Academy परीक्षा (I), 2022 का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा को निष्पक्ष करवाना प्रशासन की पहली प्राथमिकता होगी। परीक्षा के दौरान विधि- व्यवस्था बनाए रखने एवं परीक्षा केंद्रों पर होनेवाले छात्रों के भीड़ के प्रबंधन के लिए हर केंद्र पर स्थानीय निरीक्षण अधिकारियों, सहायक पर्यवेक्षकों ,जोनल दंडाधिकारियों, सुरक्षित दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की जायेगी। पटना डीएम और एसएसपी ने नियुक्त किए गए जिले के सभी अधियारियों को जारी किए गए निर्देश के पालन का आदेश दिया है।



बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित CDS परीक्षा (I) एवं NDA तथा NA परीक्षा (I) दिनांक 10 अप्रैल, 2022 को 91(एकान्वे) उप केंद्रों पर आयोजित होनि है। CDS परीक्षा (I) तीन पालियों में एवं NDA तथा NA परीक्षा (I) दो पालियों में संचालित होगी।

परीक्षा के सफल संचालन के लिए केन्द्रवार 91(एकान्वे) स्थानीय निरीक्षण अधिकारियों, 91(एकान्वे) सहायक पर्यवेक्षकों, 29 जोनल दंडाधिकारियों, 23 सुरक्षित दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनके साथ पुलिस बल को भी लगाया गया है।

अनुमंडल दण्डाधिकारी, पटना सदर/पटना सिटी/दानापुर एवं पुलिस उपाधीक्षक, नगर पटना/ विधि-व्यवस्था, पटना/सचिवालय, पटना, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटना सदर/पटना सिटी/दानापुर/फुलवारीशरीफ के परीक्षा केन्द्रों पर विधि-व्यवस्था का पूरा ख्याल रखेंगे ।