JNU के दीक्षांत समारोह को राष्ट्रपति ने किया संबोधित, बोले-यहां के छात्र दुनियां में छोड़ रहे असर

दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वीडियो कंफ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के छात्रों ने दुनिया भर में अपना असर छोड़ा है. राष्ट्रपति ने कहा कि मैं जेएनयू से जुड़े हर के व्यक्ति को सामाजिक विज्ञान से लेकर तकनीक के क्षेत्र में उच्च मानक स्थापित करने की सराहना करता हूं. राष्ट्रपति ने कहा कि यहां के शिक्षण और रिसर्च दोनों ने ही एकेडमिक्स की दुनिया पर असर छोड़ा है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आगे कहा कि समग्र शिक्षा के संदर्भ की जहां तक बात है तो मुझे बताया गया है कि जेएनयू युवाओं के कौशल विकास और उन्हें रोजगार दिए जाने के उद्देश्य से अध्ययन के नए क्षेत्रों में केंद्र स्थापित करने के लिए कदम उठा रहा है. राष्ट्रपति ने कहा कि यह ज्ञान आधारित उद्यम बनाने में सक्षम होगा और हमारी अर्थव्यवस्था में भी योगदान देगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मेरे लिए यह खुशी की बात है कि जेएनयू को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद से उच्चतम श्रेणी का ग्रेड मिला है. उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार के राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचे के तहत सभी विश्वविद्यालयों के बीच लगातार नंबर 2 पर है।