बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया 67वीं बीपीएससी प्रारंभिक परिक्षा का एडमिट कार्ड…. जानिए कैसे करें डाउनलोड……..

बिहार लोक सेवा आयोग, BPSC 67th CCE री-एग्‍जाम के लिए एडमिट कार्ड आज, 20 सितंबर को जारी कर दिए हैं. बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्‍स परीक्षा के प्रवेश पत्र आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in पर जारी किए गए हैं। जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्‍स की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि आयोग द्वारा बिहार 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 30 सितंबर 2022 को 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। इससे पहले यह परीक्षा 21 सितंबर को आयोजित की जानी थी। लेकिन आयोग ने नोटिस जारी कर परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी थी। बता दें कि अभ्यर्थियों को डाक से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। इसलिए तय समय के अंदर अपना एडमिट कार्ड अवश्य डाउनलोड कर लें। आयोग के मुताबिक बिना एडमिट कार्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।