अफगानिस्तान के पूर्वी नंगरहार में बम धमाका, 40 लोगों की मौत

अफगानिस्तान के पूर्व नंगरहार में एक पुलिस अफसर के जनाजे के दौरान बम धमाका हुआ, जिसमें 40 लोगों की मौत हो गयी। वहीं अनेक लोग घायल हो गये हैं। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पूर्वी नंगरहार राज्य में एक पुलिस अफसर हाजी शेख इकराम का जनाजा निकला था। जिसमें किसी आत्मघाती हमलावर ने घुसकर हमले को अंजाम दिया। वहीं अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमने की जिम्मेदारी नहीं ली है।

राज्यपाल अत्ताउल्ला खोग्यानी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमले को किसी आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया। घायलों के बारे में बाद में जानकारी साझा की जाएगी।

इससे पहले काबुल में हो चुके हैं बम धमाके

काबुल में एक दिन पहले ही सोमवार को चार बम धमाके हुए थे। इनमें से एक बम कूड़े के डिब्बे में और तीन सड़क किनारे रखे थे। काबुल पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक, बम 10 से 20 मीटर की दूरी पर रखे गए थे। इस धमाके में 12 साल की बच्ची समते चार लोग घायल हो गए थे।