अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 48 घंटे से अधिक हो चुके हैं लेकिन इस खबर पर अभी भी विश्वास करना प्रशंसकों और परिवार के लिये काफी कठिन है। जहां सुशांत के प्रशंसकों के लिए तो यह बड़ा झटका है वहीं परिवार के लिए यह बड़ी त्रासदी ।
इधर पुर्णिया में रहने वाली सुशांत की चचेरी भाभी सुधा देवी भी सुशांत की मौत का सदमा ना सह कर सकी और सोमवार की शाम बदहवासी की हालत में दम तोड़ दिया। वह सुशांत सिंह के चचेरे भाई अमरेंद सिंह की पत्नी थीं।
सुइसाइड की खबर मिलने के बाद से था बुरा हाल
बताया जा रहा कि सुशांत के सुइसाइड की खबर मिलने के बाद से उनका बुरा हाल था और उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया था। उन्हें सुशांत की मौत का गहरा सदमा लगा था। जिस वक्त मुंबई में सुशांत को अंतिम विदाई दी जा रही थी, में सुधा ने उसी वक्त आखिरी सांसें लीं। इससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
You must be logged in to post a comment.