कोरोना महामारी के कारण देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है। अप्रैल-जून तिमाही के लिए जारी आंकड़ों से पता चलता है कि सकल घरेलू उत्पाद में 23.9 फीसदी की गिरावट आई है।
वित्त मंत्रालय के पास अर्थव्यवस्था को रिकवर करने की सबसे बड़ी चुनौती है। कोविड-19 संकट में ऐसा कोई सेक्टर नहीं है, जहां बेहतर स्थिति होगी। उम्मीद की जा रही है बहुत जल्द केंद्र सरकार अगले राहत पैकेज का भी ऐलान कर दे। इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक इंटरव्यू में कहा है कि अर्थव्यवस्था के लिए कई तरह की चुनौतियां हैं। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि मौजूदा महामारी कब तक खत्म होगी। खासतौर पर एक ऐसे में समय में जब कोई वैक्सीन नहीं आई है।
वित्त मंत्री ने कहा कि बीते 6 महीने में चुनौतियां कम नहीं हुई हैं, बल्कि इन चुनौतियों का नेचर बदल गया है. पहले की तुलना में वित्त मंत्रालय अब तेजी से कदम उठा रहा है. उन्होंने कहा कि कई कारणों से प्रति 10 लाख लोगों पर मृत्यु दर कम रहा. अर्थव्यवस्था के लिए जोखिम उठाने को लेकर वित्त मंत्री ने कहा है कि सरकार में इसे लेकर कोई हिचकिचाहट नहीं है। हम सही समय पर प्रोत्साहन देंगे।
You must be logged in to post a comment.