RJD बनी बिहार की नंबर 1 पार्टी,AIMIM के चार विधायक RJD में शामिल

AIMIM के चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए हैं।जिसके बाद एक बार फिर से RJD बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है। AIMIM के विधायक शाहनवाज, इजहार एसपी , अंजार नाइयनी, सैयद रुकूंदीन राजद में शामिल हो गए। चारों विधयकों ने विधानसभा अध्यक्ष को दिया पत्र ।

RJD नंबर 1,BJP नम्बर 2

चारों विधयकों के शामिल होने के बाद कुल 80 विधायक के साथ राजद बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है।जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी 77 विधयकों के साथ है।बता दे कि बिहार विधानसभा के चुनाव के बाद RJD सबसे बड़ी पार्टी बन के उभरी थी पर सत्ता तक नहीं पहुँच सकी।हाल ही में BJP ने VIP के 3 विधयकों को अपने में शामिल कर लिया था और बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन गए थे।पर एक बार फिर से राजद ने बाजी मार ली है।

बिहार विधानसभा में मौजूदा सदस्यों की संख्या

आरजेडी -80
भाजपा – 77
जदयू – 45
कांग्रेस – 19
लेफ्ट – 16
हम – 4
AIMIM – 1
निर्दलीय – 1