हाथरस मामले में साजिश के दावे पर CM योगी बोले-हम किसी भी षडयंत्र को कामयाब नहीं होने देंगे

हाथरस कांड की आड़ में जातीय दंगे भड़काने के ईडी के दावे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हम किसी की भी साजिश को सफल नहीं होने देंगे। हम किसी के भरोसे के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं देंगे। आपको बता दें कि हाथरस कांड को लेकर ईडी ने दावा किया था कि राज्य में दंगा भड़काने को लेक मॉरिशश से 50 करोड़ की फंडिंग की गयी है।

द्वेष फैलाने पर होगी सख्त कार्रवाई

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम किसी भी षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि हम ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे, जो समाज में विद्वेष पैदा करके विकास को रोकना चाहते हैं। सीएम बोले कि अब उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। आजादी के बाद सिर्फ दो एक्सप्रेसवे बन पाया था, लेकिन तीन सालों में तीन नए एक्सप्रेसवे बन रहे हैं।

मॉरिशश के द्वारा 100 करोड़ की फंडिंग का दावा

बता दें कि सूत्रों के अनुसार ईडी की शुरुआती जांच में पता चला है कि हाथरस कांड की आड़ में जातीय हिंसा फैलाने के लिए मॉरीशस से 50 करोड़ रुपए की फंडिंग की गई है। बताया जा रहा है कि इसके अलावा और भी फंडिंग की गई है जो 100 करोड़ से अधिक रुपए की थी। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।