उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री के आवास कि बढ़ाई गई सुरक्षा, सीआरपीएफ के टुकड़ियों की होगी तैनाती।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आवास कहे जाने वाले गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले की कोशिश के बाद सूबे के मुखिया के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा में आए इस बदला के बाद अब सीएम आवास पर CRPF के जवान तैनात होंगे। फिलहाल यहां पर सीआरपीएफ की 2 प्लाटूनाे की तैनाती की जा चुकी है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री के सुरक्षा का ध्यान देते हुए सीएम आवास पर अभी और सीआरपीएफ जवनो की तैनाती की जानी बाकी है।

गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाले के बचाव में आए अखिलेश।


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाले मुर्तजा अब्बासी का बचाव किया है। अखिलेश ने बीजेपी पर मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि युवक दिमागी समस्या से ग्रसित है। वहीं इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव के इस बयान पर उन्हें जमकर घेरा है।