विकसित बिहार के सात निश्चय,
• राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से ‘हर घर नल का जल योजना के तहत 1.63 करोड़ परिवारों को न सिर्फ नल का जल उपलब्ध कराया है बल्कि संसाधनों का किफायती उपयोग कर कम समय में बिहार में 2% से 99% नल का जल’ के लक्ष्य को प्राप्त किया है। इस योजना से राज्य के सभी समुदायों को बेहतर स्वास्थ्य और सुगम जीवन की राह आसान हुई है।
वर्ष 2015 में ही बिहार सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक परिवारों को ‘नल का जल उपलब्ध कराने की परिकल्पना की गई थी तब उस समय बिहार में मात्र 2% ग्रामीण परिवारों को ही ‘नल का जल’ उपलब्ध था। सरकार द्वारा सुशासन के कार्यक्रम 2015-20 के तहत ‘विकसित बिहार के लिये सात निश्चय’ लागू किए गए थे। जिसमें हर घर नल का जल एक महत्वपूर्ण मुद्दा था । इसके तहत राज्य के सभी परिवारों को उनके घर में नल के माध्यम से पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया था। सितम्बर, 2016 से ही इन योजनाओं पर कार्य शुरू कर दिया गया। आज 1,14,651 लाख वार्डों में से 1,13,472 वार्डों ( 99% ) में लगभग काम पूरा हो गया है और 1.66 करोड़ परिवारों में से 1.63 करोड़ परिवारों को नियमित एवं निर्बाध जलापूर्ति की जा रही है।
• हर घर नल का जल के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार ने 29,245 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा 14,091 करोड़ रू० तथा पंचायती राज विभाग द्वारा 15,154 करोड़ रुपए खर्च किये गए है।
राज्य के 4,709 आर्सेनिक गुणवत्ता से प्रभावित वार्डों में से 4,629 वार्डो (98%) में कार्य पूर्ण हो चुका है और 6.60 लाख परिवारों को आर्सेनिक मुक्त जलापूर्ति की जा रही है।
• 3,789 फ्लोराईड प्रभावित वार्डों में से 3780 वार्डों ( 99%) में कार्य पूर्ण हो चुका है और 4.57 लाख परिवारों को शोधित जलापूर्ति की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। 21,709 आयरन प्रभावित वार्डों में से 21,279 वार्डों (98%) में कार्य पूर्ण हो चुका है और 35.07 लाख परिवारों को आयरन मुक्त पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। जलापूर्ति योजनाओं का क्रियान्वयन वार्ड वार जलापूर्ति योजना के नये अभिनव प्रयोग के साथ किया गया है। लगभग सभी वार्डों में अलग अलग योजनाएँ ली गई हैं और अलग अलग जल स्रोत सृजित किए गए हैं तथा पाईप के माध्यम से घरों में जलापूर्ति करने हेतु कार्रवाई की गयी है।
पंचायती राज विभाग द्वारा 4291 पंचायतों के 58,107 गैर गुणवत्ता प्रभावित वार्डों में कार्य करने की जवाबदेही ली गई है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा आर्सेनिक, फ्लोराईड व आयरन प्रभावित तथा पूर्व से अधिष्ठापित योजना से आच्छादित 4095 पंचायत के 56,544 में कार्य करने का लक्ष्य लिया गया है।
पेयजल योजनाओं के कार्यान्वयन में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बिहार पंचायत राज अधिनियम, 2006 में संशोधन करते हुए वार्ड स्तर पर वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समितियों के गठन की व्यवस्था की गयी। इसके अंतर्गत हर ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड में वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में ‘वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति गठित की जाएगी, जिसको योजना के सूत्रण कार्यान्वयन एवं रख रखाव की जिम्मेदारी प्रदान की जाएगी।
‘हर घर नल का जल निश्चय के तहत पेयजल आपूर्ति योजनाओं का न सिर्फ निर्माण किया गया है बल्कि उनके रख रखाव और सामाजिक भागीदारी द्वारा इसके सतत् अनुश्रवण की भी पूरी व्यवस्था की गई है। आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय -2 (सुशासन के कार्यक्रम 2020-25) के ‘स्वच्छ गाँव-समृद्ध गाँव’ निश्चय अंतर्गत जलापूर्ति योजनाओं के दीर्घकालिक अनुरक्षण का प्रावधान किया गया है, ताकि ‘नल का जल की सुविधा सतत रूप से ग्रामीणों को मिलती रहे।
• प्रतिदिन 6 घंटे नियमित जलापूर्ति की व्यवस्था की गई है।
• शिकायतों के तुरंत निवारण हेतु पूरे राज्य के लिए एक टॉल फ्री नम्बर 1800 1231 121 और केन्द्रीकृत शिकायत निवारण कोषांग की व्यवस्था की गई है।
• जलापूर्ति योजनाओं में मरम्मति एवं अनुरक्षण संबंधी शिकायतों के त्वरित निवारण हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर ‘मरम्मति दल’ का प्रावधान किया गया है और पंचायती राज विभाग द्वारा प्रखण्ड स्तर पर सेवा प्रदाता की तैनाती की गई है।
जलापूर्ति योजनाओं के लिए ऑनलाईन पोर्टल निश्चय सॉफ्ट बनाया गया है और आमजन के लिए इस पोर्टल पर सुलभ सूचनाएं दी गई हैं।
जल गुणवत्ता अनुश्रवण हेतु राज्य एवं जिला मुख्यालय और अवर प्रमंडल स्तर पर जल जाँच प्रयोगशालाएँ स्थापित हैं और इन प्रयोगशालाओं द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार जलापूर्ति योजनाओं के जल की गुणवत्ता की जाँच की जाती है। 1 राज्य स्तरीय और 11 जिला स्तरीय जल जांच प्रयोगशाला एन०ए०बी०एल० एक्रेडिटेटड है और शेष 27 इस वर्ष हो जायेंगे।
• जलापूर्ति योजनाओं के जल स्रोत में लंबे समय तक स्थिरता बनाये रखने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने 2 अक्टूबर, 2019 को एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम ‘जल-जीवन-हरियाली मिशन’ की शुरूआत की है।
Education
NET की तर्ज पर अब बिहार में होगी BET, सिलेबस तैयार करने में जुटा शिक्षा विभाग
Dhananjay Kumar 2024-08-17
राज्य के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति अब यूजीसी नेट की तर्ज पर आयोजित राज्य स्तर की पात्रता परीक्षा, बिहार पात्रता परीक्षा (BET) के...
NEET UG Counselling के लिए आज से आवेदन शुरू, यहां से करें पंजीकरण,
Dhananjay Kumar 2024-08-14
NEET UG Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) आज से नीट यूजी (NEET UG) काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। काउंसलिंग पंजीकरण 20...
Crime
बेगूसराय में डूबने से 4 लोगों की मौत, एक ही परिवार के 3 लोग शामिल
Dhananjay Kumar 2024-08-18 Comments Off on बेगूसराय में डूबने से 4 लोगों की मौत, एक ही परिवार के 3 लोग शामिल
Entertainment
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर ED की बड़ी कार्रवाई, पुणे स्थित बंगले समेत 98 करोड़ की संपत्ति अटैच
Dhananjay Kumar 2024-04-18 Comments Off on शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर ED की बड़ी कार्रवाई, पुणे स्थित बंगले समेत 98 करोड़ की संपत्ति अटैच
You must be logged in to post a comment.