COVID19 Update: देश में संक्रमितों की संख्या 1,65,799‬ में से 42% दर से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर हुई 71105

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में बढ़कर ‬1,65,799‬ हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 4706 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 89987 सक्रिय हैं। जबकि 71106 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 149 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 3185

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 149 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3185 हो गई। बिहार में अभी तक इस संक्रमण से 1050 लोग ठीक हुए हैं और 16 लोगों की मौत हुई है जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 2119 है। गौरतलब है कि अबतक बिहार में 3 मई 2020 के बाद आए प्रवासियों में COVID-19 पॉजिटिव संख्या 2168 है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक,आज सर्वाधिक 20 मामले बेगूसराय, 17 भागलपुर से और 14 राजधानी पटना में दर्ज हुए। वहीं, नालंदा में 13 और गया व पूर्णिया में 12-12 मामले सामने आए। गौरतलब है कि अब तक कुल 70,275 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

हरियाणा: गृह मंत्री अनिल विज ने जारी किए दिल्ली बॉर्डर को पूरी तरह सील करने के आदेश

हरियाणा सरकार ने एक अहम आदेश जारी करते हुए दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर को पूरी तरह से सील करने के आदेश दे दिए हैं। दरअसल दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने यह आदेश जारी किया है। गृह मंत्री ने इस संबंध में गृह सचिव को पत्र लिखा है। दरअसल दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और गुरुवार को तो एक ही दिन में हजार से अधिक मामले सामने आए हैं जो एक दिन में अभी तक का सबसे ज्यादा उछाल है।

मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा, ‘दिल्ली के जो मामले हैं और दिल्ली से सटे जो हमारे सात जिले हैं वो हमारी बहुत बड़ी चिंता हैं। आज भी सुबह मैंने सुबह कहा था कि दिल्ली से लगी सीमा पर बिल्कुल भी ढिलाई ना की जाए क्योंकि रोज 30-30 और 40-40 केस यहां बढ़ रहे हैं। हमारे जो भी केस हैं उनमें से 80 फीसदी उन जिलों से जो दिल्ली की सीमा से सटे हैं इसलिए हम अपने बॉर्डर को पूरी तरह से सील करने के आदेश दिए हैं।’