बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले 1555 नए कोरोना मरीज, एक्टिव संक्रमितों की संख्या हुई 14724, राज्य में अब तक 861 लोगों की मौत

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगा है. बिहार में शनिवार को 1555 नए मामले सामने आए. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 2 संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 861 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना संक्रमिताें का रिकवरी रेट 91.60 फीसदी

बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,555 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,68000 से ज्यादा पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान 1,556 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 1,52,956 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों का रिकवरी रेट 91.60 फीसदी पहुंच गया है.