पटना के चिड़ियाघर में लगी आग, इतना कुछ जलकर राख, घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

पटना के चिड़ियाघर के परिसर में सुबह सुबह आग लग गई…..बताया जा रहा है कि जू परिसर में लगे ई रिक्शा में आग इतनी तेजी से फैली कि 12 ई रिक्शा इसकी चपेट में आ गए…सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

ई रिक्शा समेत कई पेड़ों को चपेट में

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सचिवालय थाने की पुलिस समेत जू के पदाधिकारी और कई कर्मी भी मौके पर पहुंचे। तब तक आग की लपटों ने ई रिक्शा समेत कई पेड़ों को चपेट में ले लिया।

चार्जिंग पॉइंट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई

वही मौके पर मौजूद सचिवालय थाना के पदाधिकारी अरविंद कुमार के मुताबिक जू के बाहरी परिसर में रात 12 बजे के आसपास ई रिक्शा के कंपाउंड में चार्जिंग पॉइंट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही सचिवालय फायर बिग्रेड की टीम दलबल के साथ पहुंच कर आग पर काबू पा लिया।