मौजूदा वित्तीय वर्ष में बिहार के बिजली दर में नहीं होगी कोई वृद्धि….साथ ही बिजली से जुडे परेशानी का उपभोक्ता को मिलेगा तुरंत निवारण।

अगर वित्तीय वर्ष 2023-24 में बिजली कंपनियों की अनुमानित बिक्री 32587.01 मिलियन यूनिट रहती है तो बिजली के दामों में 48.89 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि हो जाएगी। यह वृद्धि वर्तमान वित्तीय वर्ष में नहीं, बल्कि अगले वित्तीय वर्ष (2023-24) में ही हो सकेगी। बिजली कंपनी की पुनर्विचार याचिका पर बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने यह फैसला सुनाया है। इस मामले में 14 अक्तूबर, 2022 को हुई अंतिम सुनवाई के बाद आयोग ने फैसले को सुरक्षित रख लिया था।आयोग ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के ट्रूइंग-अप आदेश की समीक्षा के तत्काल आदेश में राज्य सरकार से प्राप्त एटीएंडसी हानि को सब्सिडी के कारण 1264.38 करोड़ के अतिरिक्त ही निर्णय सुनाये थे। इसलिए 1264.38 करोड़ के अतिरिक्त एआरआर को वित्तीय वर्ष 2021-22 के ट्रूइंग- अप में शामिल किया गया। मौजूदा वित्तीय वर्ष में बिजली दर में कोई वृद्धि नहीं होगी। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए दायर की जाने वाली जनहित याचिका में इस अनुदान को शामिल किया जाये।