कार्तिक पूर्णिमा- गंगा घाटो पर नजर आया श्रद्धालूओं का जनसैलाब, शंखनाद से प्रफुल्लित हुए पटना के मंंदिर।

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बिहार में अलग-अलग जगहों पर मंगलवार को लाखों श्रद्धालुओं ने मां गंगा में डुबकि लगाया तथा उन्होने गंगा घाटो पर बने मंदिरो में पूजा-अर्चना भी किया। दो साल बाद गंगा घाटों पर लोगो कि इतनी बडी भीड़ नजर आई। पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, बक्सर समेत अन्य शहरों में स्नान के दौरान मेले जैसा माहौल नजर आया। भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पहले से ही मुस्तैद थी जिसके कारण गंगा घाटो पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिला।


राजधानी पटना में 55 गंगा घाटों पर लगभग ढाई लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं का सोमवार से ही पटना में जुटना शुरू हो गया था। आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए पटना पहुंचे। उनके आने का सिलसिला सुबह 9 बजे तक जारी था। प्लामू एक्सप्रेस हो या बक्सर पटना पैसेंजर सभी गाडियों में श्रद्धालूओं कि भीड नजर आई। राजधानी के विभिन्न घाटों पर सुबह से भीड़ जुटना शुरू हो गया और सूरज उगते ही गंगा स्नान कर लोगों ने पूजा-अर्चना की। मठ-मंदिरों घंटे-घड़ि‍याल और शंख कि ध्वनि से गुंजित होते रहे। तड़के से शुरू हुए पावन स्नान में शाम तक लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के नदियों में डुबकी लगाने की संभावना है। श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान किया और अर्घ्‍य देकर सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।