मुजफ्फरपुर में EX-MLA के कर्मी से 26.45 लाख की लूट

मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के राघोपुर सहबाजपुर चौक के पास बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान के कर्मचारी मुकेश साही से हथियार के बल पर 26 लाख 45 हजार रुपये की लूट कर ली। बताया जाता है कि मुकेश पैसे लेकर मोतिहारी से बेतिया एफसीआई रैक प्वाइंट पर जा रहा था, तभी घात लगाये अपराधियों ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया।

मुकेश ने यह भी बताया कि करीब 8 की संख्या में अपराधी उनके पास आये और हथियार के दम पर लूटपाट की। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है। हांलाकि यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। मौके पर पहुंचे सिटी एसपी नीरज कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करने में जुटे हैं।