Raju Srivastava health update: ब्रेन का सूजन हो गया है खत्म, सभी ऑर्गन कर रहे हैं काम, कोमा सेमी कोमा की स्थिति में राजू श्रीवास्तव….

राजू श्रीवास्तव के मैनेजर राजेश शर्मा ने राजू श्रीवास्तव के तबियत की ताजा जानकारी देते हुए यह बताया कि, उनके ब्रेन में सूजन थी, अब वह नहीं है। उनका ब्रेन डेड नहीं हैं। वह कोमा-सेमी कोमा की स्थिति में हैं। उनके सारे ऑर्गन चल रहे हैं। आगे और बेहतर होने के आसार हैं।

राजू श्रीवास्तव के मैनेजर राजेश शर्मा ने कॉमेडियन के हेल्थ को लेकर यह ताजा अपडेट दिया है। उन्होंने आजतक से बातचीत में बताया कि कल से वो काफी बेटर है। उन्होंने कहा, सारे ऑर्गन ठीक काम कर रहे हैं। स्टेबल हैं सभी चीजें पॉजिटिविटी की तरफ बढ़ी हैं।