देश में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े 60 लाख के पार कर गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 82,170 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 1,039 लोगों की वायरस के चलते मौत हुई है।
अब तक 95,542 लोगों की मौत
आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 60,74,703 हो गई है। इसके अलावा 50,16,521 लोग इस वायरस से उबर चुके हैं और अस्पताल से इलाज के बाद घर लौटे हैं। दूसरी तरफ, वायरस के चलते 95,542 लोगों की मौत हुई है।
बिहार में 14, 863 एक्टिव केस
#BiharFightsCorona
Update of the day.
1,527 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 26th September. Taking total count of Active cases in Bihar to 14,863
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/waDCq9PwbN— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) September 27, 2020
बिहार में रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक 1527 नये कोरोना संक्रमित मिले। इसी के साथ हीं राज्य में कुल सक्रिय कोरोना के मामले 14, 863 रह गये। आपको बता दें कि बिहार में मौजूदा रिकवरी रेट 91.88 प्रतिशत है।
You must be logged in to post a comment.